जबलपुर (Jabalpur)। शहर के नए नवेले रेलवे स्टेशन की दशा अब बदलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के ज़रिए इसकी समीक्षा की है। रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना वाले स्टेशनों के कार्यों पर फोकस रखते हुए ने समीक्षा बैठक की है। jabalpur railway station
जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों के 53 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होना है।
जबलपुर के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन पर ये सुविधाएं होंगी
- रूफ प्लाजा का प्रावधान
- एक्जीक्यूटिव/वीआईपी वेटिंग लाउंज का प्रावधान।
- सभी प्लेटफॉमों पर शेल्टर का प्रावधान।
- पार्किंग की शानदार व्यवस्था jabalpur railway station
- प्रस्थान ब्लॉक, आगमन ब्लॉक, रूफ प्लाज़ा में लिफ्ट, एस्केलेटर्स
- आगमन ब्लॉक एवं प्रस्थान ब्लॉक में चौड़े फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण।
- हरित क्षेत्र का प्रावधान।
- रूफ प्लाज़ा में वाणिज्यिक उपयोग हेतु स्थान का प्रावधान।
- वाणिज्यिक विकास हेतु स्टेशन भवन में स्थान का प्रावधान। jabalpur railway station
आपको बता दें कि रेल मंत्रालय देश के साथ ही प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। jabalpur railway station