भोपाल: मध्य प्रदेश को आज एक नई वायु सेवा मिल गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ (PM Shree Tourism Air Service) का शुभारंभ कर दिया है। इस सेवा की शुरूआत पर्यटन गंतव्यों तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने मकसद से की गई है। नई वायु सेवा के तहत पहली फ्लाइट भोपाल से जबलपुर, रीवा होते हुए सिंगरौली जाएगी। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किए जा रहे नए टिकिट बुकिंग काउंटर का भी उद्घाटन किया और यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए।

8 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया

‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ के तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। इस सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है। इस पहल का मकसद पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना और यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम बनाना है।(PM Shree Tourism Air Service)

आज से दिखेगा मानसून का असर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बुकिंग करवाने पर पहले एक माह तक 50 फीसदी की छूट

बता दें कि बुकिंग करवाने पर पहले एक माह तक 50 फीसदी की छूट मिलेगी। यह किराया वंदे भारत ट्रेन के किराये से भी कम है, जिससे यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा।

ये है प्लान

सप्ताह में सिर्फ 2 दिन सोमवार और गुरूवार को रीवा की कनेक्टिविटी इंदौर, जबलपुर और भोपाल से होगी। मंगलवार को ग्वालियर को इंदौर और भोपाल-उज्जैन, जबकि शनिवार को भोपाल से जोड़ा जाएगा।उज्जैन को मंगलवार को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर, जबकि रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा गया है। खजुराहो को शुक्रवार के दिन भोपाल और जबलपुर से जोड़ा गया है।

वेबसाइट से ले सकते हैं पूरी जानकारी

‘पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा के तहत’ ग्वालियर से 15 जून को और उज्जैन से 16 जून को हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। इस हवाई सेवा के लिए 6 पैसेंजर सीट वाले दो एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाएगा। इच्छुक पर्यटक ऑफर शेड्यूल और किराए संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए https://flyola.in/ पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर पर्यटकों को यात्रा की पूरी जानकारी मिलेगी और वे बुकिंग भी कर सकेंगे।