छिंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों में तीन आतंकी हमले हुए। इनमें पहला हमला 9 जून को रियासी में, दूसरा 11 जून को कठुआ में और तीसरा 11 ही जून को डोडा में हुआ। इन हमलों में 10 लोगों की जान चली गईं, जिसमें सेना के एक जवान भी शामिल हैं। शहीद हुए जवान का नाम कबीर दास उईके है जो मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे।
मंगलवार की शाम करीब 8 बजे पाकिस्तान की सीमा से सटे हीरानगर के एक गांव में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल कबीर दास उईके गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया।
मध्यप्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप, कहीं आंधी-बारिश का दौर, तो कहीं पड़ रही भीषण गर्मी
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
शहीद कबीर दास की उम्र 35 साल थी, उन्होंने साल 2011 में सीआरपीएफ जॉइन की थी। वह छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह गांव के रहने वाले थे। कबीर दास के परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक छोटा भाई है। दो बहनों की शादी हो चुकी है और पिता का निधन हो चुका है।
कबीर दास का अंतिम संस्कार शुक्रवार 13 जून को उनके पैतृक गांव में होगा। उनका शव नागपुर से विशेष वाहन द्वारा पुलपुलडोह पहुंचेगा, जहां पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग में 46 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले
शोक में डूबा पूरा परिवार
कबीर दास के शहीद होने की खबर सुनकर पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। शहीद के मां इंदरवति के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वह 20 दिन की छुट्टी पूरी कर वापस नौकरी पर लौटे थे। शहीद के परिवार के मुताबिक उनका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर से भोपाल हो गया था। जहां कुछ समय बाद वह जॉइन करने ही वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना घट गई।
सीएम ने जताया शोक
कबीर दास उईके की शहादत पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कल देर रात्रि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। इस आतंकी हमले में हमारे एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने तथा कुछ सैनिकों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है। जवाबी कार्रवाई में हमारे वीर सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है।” सीएम ने आगे कहा, “बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि शहीद जवान की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायल सैनिकों को शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ करें।”