हैदराबाद/ नई दिल्ली। ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव (Ramoji Rao) का शनिवार सुबह लंबी ​बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उन्हें कई दिनों से हृदय से संबंधित समस्या थी और सांस लेने में भी परेशानी थी, जिसकी वजह से वे लगातार अपना इलाज करा रहे थे। कई दिनों से जारी इलाज और बीमारी के बाद उन्होंने शनिवार सुबह करीब 3.45 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार सहित पूरी रामोजी फिल्म सिटी में शोक की लहर है। उन्हें 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Ramoji Rao Garu

दूर—दूर से आते हैं लोग
रामोजी राव फिल्म सिटी की स्थापना से उन्होंने कला जगत में एक क्रांति का काम किया था। रामोजी राव फिल्म सिटी लगभग दुनियाभर में प्रसिद्ध है। हजारों कर्मचारी यहां दूर—दूर से आकर काम करते हैं। रामोजी राव फिल्म सिटी इतनी फेमस है कि विदेशी टूरिस्ट भी यहां बड़ी संख्या में देखने मिलते हैं। Ramoji Rao Garu

मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ जन्म
तेलुगू मीडिया में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें जाना जाता रहा है। उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्हें पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था। Ramoji Rao Garu

उन्होंने जिस सुप्रसिद्ध रामोजी राव ग्रुप की स्थापना की उसमें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं।Ramoji Rao Garu

उनके निधन पर वर्तमान में कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।Ramoji Rao Garu

 


Pained by the demise of Shri Ramoji Rao Garu. He was the doyen of Telugu media who left deep imprints on the media, films and entertainment industry. His passing away is a big loss for the media and film world. My thoughts are with his family and admirers in this sad hour. Om…