नई दिल्ली। पुराने संसद भवन में एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। NDA ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की सूची सौंप दी। इसके बाद वे ​पार्टी के पितृ पुरुष लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे। उन्होंने आडवाणी जी से आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलता पूछी। इसके बाद वे मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से भी आशीर्वाद लिया। Modi Meat Advani

पार्टी के संस्थापक सदस्य
मोदी जी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुना गया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी समय-समय पर आडवाणी और जोशी से मुलाकात करने जाते रहते हैं। इससे पहले जब आडवाणी को भारत रत्न दिया गया था, तब प्रेसीडेंट के साथ ही मोदी भी उनके आवास पर पहुंचे थे। 96 वर्षीय आडवाणी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। वे उपप्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। Modi Meat Advani

शीर्ष नेताओं में से एक
आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी दोनों से ही समय—समय पर मोदी की मुलाकात चर्चाओं में रहती है। मोदी जी को गुजरात लालकृष्ण आडवाणी ने ही भेजा था 80—90 के दशक में मुरली मनोहर जोशी शीर्ष नेताओं में से एक थे। उस वक्त कई अभियानों में मोदी आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पीछे—पीछे चलते थे। समय—समय पर दोनों नेताओं ने मोदी का समर्थन और मार्गदर्शन किया है। यही वजह है कि सरकार बनाने का दावा पेश होने के बाद नरेंद्र मोदी दोनों ही वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे। Modi Meat Advani

किसे मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और किसे नहीं

हाल ही में चुनाव जीतकर सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र कुमार खटीक को फिर से कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जबकि विदिशा से चुनाव जीतकर सांसद बने शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि संसदीय दल की बैठक के दौरान मोदी जी ने संबोधित करते हुए कहा है कि ब्रेकिंग न्रूूज से सरकार नहीं चलती, इस चिंता में ना पड़ें कि किसे मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और किसे नहीं, कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं। अब 271 सीटों के दावे के साथ एनडीए गठबंधन ​​मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। Modi Meat Advani