जबलपुर। शहर में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतका के मोहल्ले में रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बुजुर्ग(murder for jewels)की ज्वेलरी हथियाने के लिए गला दबाकर हत्या की और फिर शव को पास के ही नाले में फेंक कर फरार हो गए थे। गुरुवार को पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। साथ ही लूटे गए जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
NHM सपोर्ट स्टाफ के वेतन में भ्रष्टाचार
अचानक घर से लापता हुई थी बुजुर्ग महिला
बता दें कि, 30 मई को शहर के चौधरी मोहल्ले में रहने वाली 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियाबाई अचानक घर के बाहर से लापता हो गई थी। फिर अगले दिन उसका शव घर से थोड़ी दूर नाले में मिला था। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह पाटन थाना प्रभारी को पता चला कि (murder for jewels)दोनों आरोपी संतोष और अंशु भेड़ाघाट के मंदिर में छिपकर बैठे हुए हैं। जिसके बाद तत्काल पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बहाने से घर में बुलाकर की हत्या
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने पेट में दर्द का बहाना बनाकर पेट मलने के लिए बुजुर्ग को अपने घर बुलाया था। जब महिला उनके घर पहुंची तो उन्होंने उसका मुंह दबाकर गमछे से गला घोंट दिया, जिससे की उसकी मौत हो गई।(murder for jewels)जिसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग के जेवर उतार लिए और शव को पास के नाले में फेक दिया।