भोपाल (Bhopal )। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर रायसेन जिले में झिरी बहेड़ा स्थित बेतवा नदी के उद्गम स्थल का पूजन अर्चन कर तथा बरगद का पौधा लगाकर ”जल गंगा संवर्धन अभियान” का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav ) ने कहा कि अभियान के अंतर्गत 3 हजार 90 करोड़ लागत के जल संरक्षण के 990 कार्य आज से प्रदेश में प्रारंभ हो रहे हैं। World Environment Day

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल स्त्रोतों का संवर्धन और संरक्षण है। उन्होंने आम जन से मुख्यमंत्री ने अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है। सीएम ने कहा कि वृक्ष लगायें – धरा बचायें, आओ मिलकर यह सृष्टि सजाएं। World Environment Day

आप भी दें अपना योगदान
आज विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ 16 जून, गंगा दशहरा तक चलने वाले “जल गंगा संवर्धन अभियान” से जुड़कर अपने आस-पास की नदियों, कुओं, तालाबों, बावड़ियों और अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने और इनको संरक्षित करने में आप भी अपना योगदान दीजिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक सुरेन्द्र पटवा, पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।