रायपुर: प्रदेश में महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ Installment of Mahtari Vandan Yojana की चौथी किश्त जारी हो गई है। इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी गई है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रूपए भेजे गए हैं।बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिलाओं को इस योजना के तहत 1-1 हजार रूपए देने का वादा किया था।

52 जिला मुख्यालयों में होगी मतगणना- CEO

 

अप्रैल में जारी हुई थी दूसरी किश्त

वहीं,महतारी वंदन योजना Installment of Mahtari Vandan Yojana की दूसरी किश्त अप्रैल महीने में जारी की गई थी।1 अप्रैल को सरकार ने दूसरी किश्त जारी की थी। ऐसे ही हर महीने सरकार महिलाओं के खाते में पैसे भेजती है।

हर साल महिलाओं को 12000 रुपए मिलेंगे

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई ‘महतारी वंदना योजना’  में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में अगर देखा जाए तो महिलाओं को साल में 12,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना की पहली किश्त की रकम 7 मार्च को ट्रांसफर की गई थी। वहीं तीसरी किश्त की रकम मई में जारी हुई थी।Installment of Mahtari Vandan Yojana