अभी लोकसभा चुनाव के नतीजे भी नहीं आए, उससे पहले ही जनता पर महंगाई का भार बढ़ा दिया गया है। ये झटका अमूल कंपनी की ओर से मध्य प्रदेश समेत अपने देशभर के ग्राहकों को दिया गया है। Amul becomes costlier by Rs 2 दरअसल, अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अपने ब्रांड के दूध पर प्रतिलीटर की दरों में 2 रूपए की बढ़ोतरी कर दी है।

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 13 की मौत

 

आज से 2 रुपए महंगा मिलेगा अमूल दूध

इतना ही नहीं, नई दरें आज 3 जून 2024 से बाजारों में लागू कर दी गई हैं। मतलब अगर आप अमूल ब्रांड का दूध लेते हैं तो आज से आपको इसे खरीदने के लिए 2 रूपए ज्यादा देने पड़ेंगे। GCMMF  का कहना है कि दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी तरह के अमूल दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। Amul becomes costlier by Rs 2 इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिनों के भीतर मध्य प्रदेश का सांची दुग्ध संघ भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकता है।

 

खाद्य महंगाई दर से काफी कम है ये बढ़ोतरी

हालांकि, GCMMF ने अपने बयान में कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का मतलब एमआरपी में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जो औसत खाद्य महंगाई दर से काफी कम है। फरवरी 2023 से अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। बयान के मुताबिक, हमारे मेंबर यूनियंस ने भी पिछले एक साल में किसानों की कीमत में लगभग 6-8 फीसदी की बढ़ोतरी की है।Amul becomes costlier by Rs 2

अमूल दूध की नई दरें

नई दरों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपए हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 से बढ़ाकर 66 रुपए की गई है। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़ाकर 27 रुपए की गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए की गई है।-