लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तमाम चैनल एग्जिट पोल दिखा रहे हैं। जिसमें ये अनुमान लगाया जा रहा है कि किस राजनीतिक दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं। वहीं अब इन एग्जिट पोल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में एग्जिट पोल्स पर कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है। इसका नाम मोदी मीडिया पोल है। राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी जी का पोल है, यह उनका फैंटसी पोल है।Have you heard Sidhu Moosewala’s song
नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला
‘सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है…’- राहुल गांधी
वहीं जब राहुल गांधी से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या के अनुमान पर सवाल पूछा गया । तो उन्होंने कहा, “सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है आपने 295… 295”। Have you heard Sidhu Moosewala’s song
लाहर सीएमओ का ऑडियो वायरल
ये एग्जिट पोल नकली हैं – जयराम रमेश
वहीं कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तो एग्जिट पोल को सरकारी बता दिया। ये बिलकुल जाली हैं, बिलकुल नकली हैं, बिलकुल झूठे हैं। इंडिया गठबंधन की पार्टियों को 295 सीटों से कम नहीं मिलने वाली हैं। 295 सीटों के ऊपर की इंडिया गठबंधन की पार्टियों को मिलेंगी। यह एग्जिट पोल फर्जी इसलिए हैं क्योंकि हमारे निवर्तमान प्रधानमंत्री और निवर्तमान गृह मंत्री खेल खेल रहे हैं।Have you heard Sidhu Moosewala’s song