रायपुर (Chhattisgarh )। धर्मान्तरण पर बने क़ानून को पहले से अधिक सख्त और ठोस बनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में हरी झंडी दी है। आचार सहिंता ख़त्म होने के बाद क़ानून बनाया जाएगा।
इस संबंध में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि धर्मान्तरण पर क़ानून बना है। इसे और ठोस बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। आचार संहिता के बाद धर्मांतरण कानून लाएंगे।
गौठान के नाम पर ठगा
इसी प्रकार गौ अभ्यारण्य को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने गौठान के नाम पर ठगा है भ्रष्टाचार किया है, ठगा है। गौ अभयारण्य होगा वह नेचुरल होगा, प्राकृतिक होगा। इस वातावरण में गायों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
कैसा होगा उसका विजन डॉक्यूमेंट
मंत्री बृहमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर बोले, 2047 में छत्तीसगढ़ कैसा होगा उसका विजन डॉक्यूमेंट तैयार है। रोजगार युक्त छत्तीसगढ़, सिंचाई युक्त छत्तीसगढ़, विकसित छत्तीसगढ़ बने। इसके लिए विजन डॉक्यूमेंट जारी करने जा रहे हैं।