इंदौर। गर्मी का सितम हर ओर जारी है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पानी की किल्लत को लेकर तीन वार्डों के बीजेपी पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ अर्धनग्न होकर बैठे धरने पर बैठ गए। स्नेह नगर पानी की टंकी के नीचे बैठकर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

स्नेह नगर पानी की टंकी पर वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा पानी की किल्लत को लेकर धरने पर बैठ गए। पार्षद ने नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 7 दिनों से नगर निगम कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव फोन नहीं उठा रहे हैं।

पार्षद ने कहा, अधिकारी फोन नहीं उठाते हमारी बात नहीं सुनते। वार्ड 65 की 8 कॉलोनी के लोग लगातार पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रीय रहवासियों ने नगर निगम के टैंकर चालकों पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि 400 से 600 रूपए में पानी की कालाबाजारी हो रही है।

वही जोनल अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने का कहना है कि समय-समय पर पानी की उपलब्धता कराई जा रही है दोनों ही पार्षदों से भी बात की गई है और भी कोई समस्या होगी तो उसका भी समाधान किया जाएगा।