ग्वालियर। जिला चिकित्सालय में ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर पर एक सनकी मरीज ने पत्थर से हमला कर दिया। डॉक्टर पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें सनकी मरीज अपने पीछे हाथ में पत्थर छिपाए हुए है। उसकी पत्नी भी उसके साथ मौजूद थी। पत्नी ने मरीज को बहुत रोकने की कोशिश की लेकिन उसके सर पर खून सवार था।
ओपीडी में डॉक्टर चेंबर के बाहर लगी लाइन को तोड़कर उनके केबिन में घुस गया उसके बाद उसने डॉक्टर पर हमला कर दिया। इस घटना में डॉक्टर को सर में गंभीर चोट आई है। हमले में घायल हुए डॉक्टर का नाम दिलीप राजौरिया है, वह मुरार जिला चिकित्सालय में टीबी स्पेशलिस्ट हैं। वे जिला चिकित्सालय की ओपीडी के कक्ष क्रमांक 108 में मरीज को देख रहे थे। तभी अपनी पत्नी के साथ उनके पास एक मरीज आया जो अपने कुछ साथियों के साथ उन्हें दिखाने के लिए ओपीडी में आया था।
डॉक्टर दिलीप राजौरिया ने मरीज को दूसरे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी इसी पर मरीज को गुस्सा आ गया और उसने डॉक्टर पर हमला कर दिया। उसने डॉक्टर के केबिन में पत्थर भी फेंके। इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य चिकित्सक नाराज हो गए। उन्होंने ओपीडी में सेवाएं ठप्प कर दीं। हालांकि आरोपी को वहां मौजूद अन्य मरीजों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने इस मामले में आरोपी मरीज और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। सभी चिकित्सक मुरार थाने में पहुंच गए और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।