बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद में हुए ब्लास्ट को सीएम विष्णुदेव साय सहित डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं साथ ही राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है।
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा— बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ है। ब्लास्ट को लेकर जांच चल रही है। एसपी सहित प्रशासन के सभी लोग मौके पर मौजूद हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा— बेमेतरा जिले के बोरसी में बारूद फैक्ट्री में हुई घटना अत्यंत हृदयविदारक है। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। बचाव कार्य के लिए आस-पास के जिलों से टीमें बुलाई गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं स्वयं भी घटना स्थल जा रहा हूं।