पन्ना। अजयगढ़ एसडीएम ने 16 मई को अजयगढ़ की केन नदी मैं राजस्व अमले के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध खनन करते 6 एलएनटी मशीन, व 25 ट्रक जप्त किए थे, रेत माफिया के द्वारा केन नदी की सुनहरा व वीरा रेत खदान मे अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था, बिना किसी स्वीकृति के खनन का कारोबार चल रहा था, जिस पर कार्रवाई हुई। कार्रवाई के दौरान रेत माफिया प्रशासन से जप्त की गई 2, एलएनटी मशीन एवं 20 ट्रकों को छुड़ाकर भी ले गये। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद अब प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई।

बता दें अजयगढ़ एसडीएम ने अवैध खनन मामले में अलग-अलग प्रकरण तैयार कर खनन माफिया पर 111 करोड़ का जुर्माना लगाकर, प्रकरण खनिज विभाग को भेजा है। प्रकरण में भागे हुए वाहनों का भी जिक्र किया गया है। हालांकि प्रशासन की अभिरक्षा से भागे हुए वाहनों एवं खनन माफिया के खिलाफ अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई, जिससे प्रशासन पर एक सवालिया निशान भी खड़ा हो रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन 111 करोड़ की वसूली कैसे करता है।