जबलपुर। शासन—प्रशासन के अनगिनत प्रयास के बाद भी बाल विवाह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबलपुर के ग्रामीण पनाग़र इलाक़े में बाल विवाह का मामला सामने आया है। मासूम की उम्र अभी सिर्फ 13 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाह 18 मई को मझौली क्षेत्र के कटाव में संपन्न हुआ था, लेकिन दुल्हन की उम्र किसी को पता नहीं थी।

महिला एवं बाल विकास विभाग की परवेक्षक ने जाँच प्रतिवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रतिवेदन और जाँच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। माता, पिता एवं अन्य पर बाल विवाह अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। बालिका का नाम अंकिता दुबे पड़रिया निवासी बताया जा रहा है।

इनका कहना है
महिला बाल विकास सेक्टर परवेक्षक पार्वती लोधी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन में सूचना प्राप्त हुई थी​ कि एक बाल विवाह पनागर थाना क्षेत्र में किया जा रहा है। वहां जब जाकर मामले का पता लगाया गया तो विवाह होने की सूचना मिली, पड़ताल करने पर वह एक 13 व​र्षीय बालिका का विवाह होना सामने आया। जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित थाना क्षेत्र में दी गई है।

मझौली थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने बताया कि बाल विवाह का एक प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।