इंदौर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को 40 साल बाद देश की पहली महिला स्नाइपर मिली है।  पंजाब में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन टैक्टिक्स में ट्रेनिंग ली थी।  यहां 8 महीने की कठोर ट्रेनिंग के बाद उन्हें महिला स्नाइपर बनाया गया है।

स्नाइपर सुमन कुमारी वीवीआईपी और नक्सली इलाकों और देश की सीमा पर तैनात रहेंगी। ये 2 किमी दूर खड़े दुश्मन की मामूली से मूवमेंट को निरीक्षण कर उसे मार गिराने में सक्षम हैं। यहां 1984 से स्नाइपर ट्रेनिंग चल रही है, लेकिन बीएसएफ को पहली महिला स्नाइपर इस वर्ष मिली है। कठिन कोर्स होने के बावजूद भी अब महिलाएं इसमें आने लगी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि ‘फायरिंग और ऑब्जरवेशन एक स्नाइपर की ट्रेनिंग का मुख्य हिस्सा है। जो आम आदमी नहीं देख सकते, हमें उसी पर फोकस करना होता है’।