भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने बैतूल लोकसभा की घोड़ाडोंगरी विधानसभा के मलाजपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल से अधिक आयु वर्ग के नागरिक जो किसी भी जाति आयु और वर्ग के हैं उन्हें केन्द्र सरकार की तरफ़ से लाभ प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70+ साल के बुजुर्गों को मध्यप्रदेश में एयर एम्बुलेंस की भी सुविधा मिलेगी। सीएम संपर्क अभियान में बुजुर्गों को आयुष्मान लाभ विस्तार का फॉर्म भरवाएंगे। आपको बता दें कि लगभग 40 लाख बुजुर्गों को इस अभियान के माध्यम से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा गरीबों को आवास, गैस कनेक्शन, नि:शुल्क राशन देने के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान करना बहुत पुनीत कार्य है।

भारत विश्व का पहला देश
सीएम ने सभी से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है और अपने इस अभियान में एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने की भी बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश डबल इंजन की सरकार में तेजी से आगे बढ़ेगा। दुनिया में ऐसा कोई भी देश नहीं है जिसने यह सुविधा दी हो। भारत विश्व का पहला देश है जो एयर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करेगा। मध्यप्रदेश की देवतुल्य जनता इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कमल खिलाकर आदरणीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कटिबद्ध है।

CM डाॅ. मोहन यादव ने अगले 2 चरणों में 29 पार के संकल्प को पूरा करने की अपील की है और जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की भी बात कही हैं। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है।