नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को करने वाली है। इस दौरान कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल के नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया हो वे एडमिट कार्ड रिलीज़ होने के बाद ऑफिशल वेबसाइट neet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
2024 में नीट रजिस्ट्रेशन 23 लाख के पार
2024 नीट परीक्षा में करीबन 24 लाख कैंडिडेट्स ने एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया है। जिसमें लड़कों की संख्या 10 लाख से ज्यादा और लड़कियां 13 लाख से ज्यादा हैं। 2024 में नेशनल मेडिकल कमीशन ने नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत, 12वीं में बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी विषय न होने पर भी आप नीट परीक्षा दे सकते हैं।
जारी हुई नीट की सिटी स्लिप
एनटीए ने नीट परीक्षा का सिटी स्लिप जारी कर दिया है। जिसके माध्यम से आवेदक की परीक्षा किस शहर में होगी यह पता लगाया जा सकता है। वहीं परीक्षा 5 मई को दोपहर में 2 से शाम 5.20 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम 2 बजे से पहले की होती है जिसे एडमिट कार्ड में दर्शा दिया जाता है।
कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड ?
नीट की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड, NTA अगले हफ्ते में कभी भी जारी कर सकती है। जिन्हें कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करना होगा।