भोपाल। सच है पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, इसे चरितार्थ कर दिखाया है पाकिस्तान से भारत लौटीं मूक-बधिर गीता ने, गीता मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हैं गीता को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई है और उन्हें जल्द ही प्रवेश पत्र मिल जाएगा। गीता की उम्र अभी 33 साल है। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 8वीं की परीक्षा 28 मई तक आयोजित है। गीता के साथ ही, इस साल 33 अन्य मूक-बधिर महिलाओं को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। गीता ने इसके साथ ही दो अन्य चीजों की मांग पीएम मोदी से की है एक पक्का घर दूसरा सरकारी नौकरी।
गीता करीब 23 साल पहले समझौता एक्सप्रेस में गलती से बैठकर पाकिस्तान चली गई थीं। पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अकेला रेल के डिब्बे मे बैठा हुआ लाहौर में पाया था। मूक बधिर होने की वजह से उन्हें एक पाकिस्तानी सामाजिक संस्था को सौंप दिया गया था। जहां गीता की परवरिश हुई। तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर गीता की भारत वापसी हो सकी थी। अब एक बार फिर गीता 8 वीं की परीक्षा को लेकर चर्चा में बनी हुई है।