पन्ना। जिले में एक बार फिर स्वास्थय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें कि पहले तो एक 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म का शिकार हुई ओर बाद में लचर स्वास्थ व्यवस्था के चलते नाबालिक एवं उसके परिजन तपती धूप में पवई से पन्ना, पन्ना से अजयगढ़ ओर अजयगढ़ से वापस पन्ना करीब 180 किलोमीटर तक भटकती रही। बता दें कि पवई थाना अंतर्गत एक तेरह वर्षीय नाबालिक के साथ 18 वर्षीय युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 14 मई की रात्रि लगभग 2:00 बजे की है जब पीड़िता के माता-पिता किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे तभी मौका पाकर युवक द्वारा घर में घुसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया और किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी गई, जब पीड़िता के माता-पिता घर आए तो डरी सहमी बच्ची ने परिजनों को आप बीती सुनाई परिजनों ने आकर पवई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पवई पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हुआ मेडिकल

नाबालिग की मां ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद नाबालिग को एमएलसी के 70 किलोमीटर दूर पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन पन्ना में महिला डॉक्टर नही मिली जिसके बाद उन्हें 40 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ भेजा गया, वहां भी महिला डॉक्टर नहीं मिली जिससे सभी फिर तपती धूप में पन्ना जिला अस्पताल आये फिर उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पन्ना में पीड़िता का मेडिकल हो सका। पीड़िता की मां ने बताया कि हम लोग पूरे दिन परेशान होते रहे इस प्रकार किसी के साथ ना हो।