ग्वालियर। 55 साल के बुजुर्ग की हत्या करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया (accused arrested) है। हत्यारे पिता पुत्र ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की थी। हत्या की वजह खेत की जमीन थी। पुलिस हत्या में शामिल चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपी पिता पुत्र हत्या कर फरार हो गए थे। जिन पर एसपी ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
घेराबंदी कर पकड़ा
दरअसल, ग्वालियर की देहात गिजौर्रा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि हत्या करने वाले पिता पुत्र (accused arrested) को पिछोर पुल के पास देखा गया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नरेन्द्र राणा और बेटा भगत सिंह राणा ग्राम इकहरा का निवासी बताया।
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, दो दर्जन घायल
पूछताछ में दोनों ने बुजुर्ग की हत्या करना कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया (accused arrested)कि ग्राम इकहरा के रहने वाले 55 साल के हरिसिंह उर्फ उदयभान जाट खेत पर सरसों काटने पहुंचे थे तभी खेत जमीन विवाद के चलते भूपेन्द्र जाट अपने भाई हरेन्द्र और बेटे दीपक, रवि और अन्य दो भूपेंद्र के साथी नरेंद्र राणा अपने बेटे भगत राणा के साथ पहुंचे थे। भूपेंद्र ने कट्टे से उदयभान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मारपीट कर हो गए थे फरार
जबकि उदयभान जाट का बेटा बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद (accused arrested)सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पूर्व में चार आरोपी भूपेंद्र जाट, हरेंद्र जाट उनके बेटे दीपक और रवि को तलाश कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन नरेंद्र राणा और उसका बेटा भगत राणा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे। जिसके बाद एसपी ने दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र से वारदात में उपयोग किया गया अवैध कट्टा बरामद कर जेल भेज दिया है।