जबलपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी 2024 परीक्षा के अंतिम परिणाम और चयन सूची जारी कर दी है। परिणामों में जबलपुर के एक शिक्षक के बेटे शिरीष (mppsc crack) ने 12 वां स्थान हासिल करके परिवार का सिर फख्र से ऊंचा कर दिया।
शुरू से ही मेहनती रहा है शिरीष- शिक्षक
शिरीष के शिक्षकों का कहना है कि वो शुरू से ही मेहनती और होनहार छात्र (mppsc crack) रहा है। जिसके कारण आज उसने एमपीपीएससी के तीनों चरणों की परीक्षा पास करके प्रदेश में 12 वां स्थान हासिल किया है। वहीं शिरीष का कहना है कि उसने मेहनत में कभी कोई कंप्रोमाइज नहीं किया। रेगुलर कोचिंग क्लासेस और घर में चार से पांच घंटे की पढ़ाई इस सफलता का सबसे बड़ा कारण है। शिरीष अपनी सफलता के पीछे परिवार और शिक्षकों के योगदान और प्रोत्साहन को भी श्रेय देते हैं।
बहन के प्रेमी ने की थी हत्या
लक्ष्य धारण करने पर मिलती है सफलता-शिरीष
शिरीष का कहना है कि कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र अगर लक्ष्य धारण करके चलें तो किसी भी एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं। शिरीष के परिवार वालों में एमपीपीएससी एग्जाम पास (mppsc crack) करने पर पूरे परिवार में हर्ष और खुशियों का माहौल है। शिरीष के परिजनों का कहना है कि जितनी मेहनत उन्होंने शिरीष के लिए की आज उसका परिणाम शिरीष को डिप्टी कलेक्टर बनता देख पूरा हो रहा है।