भोपाल, मनोज राठौर । मध्‍यप्रदेश में बीजेपी ने अपने सोल्‍जर की फौज तैनात कर दी है। बीजेपी ने एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का टारगेट रखा है। जिसे लेकर भाजपा जमीनी पकड़ को पहले से ज्‍यादा मजबूत करने के लिए अपने सोल्‍जर की फौज को हर एक मोर्चे पर तैनात कर रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक इन्‍हें जिम्‍मेदारी दी गई है। हर बूथ को जीतने का टारगेट तय किया गया है। इसके लिए हर बूथ पर 64 कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।
टारगेट को पूरा करने के लिए BJP पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। डोर टू डोर संपर्क कर जनता को साधने की कोशिश की जा रही है। हारे हुए बूथ पर दस फीसदी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट फिक्‍स किया गया है।
  1. प्रदेश में 64 523 बूथ
  2. बीजेपी के 41 लाख कार्यकर्ता
  3. हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का टारगेट
  4. 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने की तैयारी
  5. हर एक लाभार्थी से संपर्क
  6. सरकार की उपब्‍धियों का प्रचार-प्रसार
प्रदेश बीजेपी प्रवक्‍ता बृज गोपाल लोया का कहना है कि हर बूथ पर टीम बनाई है। माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है। हाईकमान ने जो टारगेट दिया है, उसे पूरा किया जायेगा। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ेगा और सभी 29 सीट भी बीजेपी जीतेगी।
बीजेपी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए काम कर रही। एमपी में विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भी पार्टी जमीनी स्‍तर पर निरंतर काम कर रही।
जनता के बीच जाने से लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता बनी हुई है। लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बीजेपी लोगों तक पहुंच रही है। साथ ही वोटर लिस्‍ट के आधार पर बूथ की टीम सरकार की उपब्‍धियों को गिनाने का काम भी कर रही। इसके अलावा बीजेपी राष्‍ट्रीय मुद्दों को भी भुनाने की कोशिश कर रही।
राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक समेत कई दूसरे मुद्दों को याद दिलाया जा रहा है। विपक्ष के कार्यकाल का अंतर मोदी सरकार से किया जा रहा है। बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्‍यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा कि बीजेपी की कितनी भी कोशिश कर ले। इस बार लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्‍या नहीं बढ़ेगी। कांग्रेस संगठन की टीम भी मुस्‍तैदी से तैनात हैं। सभी अपने स्‍तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
बीजेपी ने एमपी की सभी सीटों को जीतने का प्‍लान बनाया है। इसी प्‍लान पर बीजेपी जमीनी स्‍तर पर काम कर रही। बीजेपी को पता है कि उसकी ताकत कार्यकर्ता हैं। इसलिए पीएम मोदी पहले ही कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित कर चुके हैं। बीजेपी विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव की सभी सीट को जीतने का दम भी भर रही है।