बलौदा बाज़ार। होली के नाम पर लोग रास्ते में मिलने वाले हर व्यक्ति को रंग लगाते हैं, पर वहीं कुछ लोग होली के नाम पर अपनी मस्तियों की हद पार कर देते हैं। जिससे सामने वाले का बेहद नुकसान होता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ कुछ मनचलों ने अपनी हुड़दंगी की आड़ में एक घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।

क्या है मामला ?

दरअसल बलौदा बाजार के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में साई मंदिर के पीछे होली के दिन की एक घटना सामने आयी है। जहाँ घर के बाहर खड़ी कार को कुछ मनचलों ने होलिका दहन के नाम पर आग के हवाले कर दिया।

घटना सीसीटीवी में कैद

घटनास्थल में लगे सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया है। कैमरे के फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि मुखौटा पहने दो युवक कार में तेल डालकर आग लगा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है।

BSTV NEWS

इस घटना ने शहर की सुरक्षा और पुलिसिंग पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का वादा किया है।