गुना। जिले से एक दर्दनाद घटना सामने आयी है। जहाँ एक कार चालक ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचल दिया, और मौके पर ही दो कार्यकर्ताओं ने अपना दम तोड़ दिया। और तीसरे नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर सुनते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

हिट एंड रन मामला, दो नेताओं की मौत

आजकल युवाओं में स्टंटबाजी की सनक सवार है, लोग अपनी जान को खतरे में डालने के साथ-साथ दूसरों की ज़िन्दगी को भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला गुना में देखने को मिला। दरअसल कार से स्टंट कर रहे युवाओं ने बीजेपी नेताओं को बेरहमी से कुचल दिया, जिसके चलते बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई। बीजेपी नेता की मौत से हड़कंप मच गया है।वहीं हादसे में घायल तीसरे भाजपा नेता को गंभीर हालत में इलाज के लिए भोपाल रेफ़र किया गया है। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बीजेपी नेता के इलाज की व्यवस्था कराई एवं डॉक्टर्स से चर्चा की है। इस खबर को सुनते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। बता दें सिंधिया कार्यकर्ताओं की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

घटना सीसीटीवी में कैद

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ़- तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक ने तीनों नेताओं को बड़ी ही बेदर्दी से कुचल दिया और वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी में ब्लैक रंग की कार दिखाई पड़ रही है, जिसने हिट एंड रन के मामले को अंजाम दिया है। कार चालक की खोज में पुलिस जुटी हुई है। और आरोपी को ढूंढते ही उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोकथाम की ज़रूरत

युवाओं में स्टंटबाजी आजकल काफी चलन में है। इस तरह की घटनाएं और बढ़ती ही जाएँगी अगर इसपर रोकथाम नहीं की गयी तो। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं जहाँ लोगों की मौत स्टंट बनता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।