इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर हिट एंड रन मामला सामने आया है जहां तेज रफ्तार कार चालक ने एक्टिवा सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी जहा महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को निजी अस्पताल भर्ती कराया है घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के संचार नगर पशुपति गार्डन के पास की है जहां 45 वर्षी उषा पति यशवंत शर्मा निवासी प्रशांत सागर नगर महिला अपने घर से घरेलू सामान खरीदने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी इसी दौरान अंध गति से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी हादसा इतना दर्दनाक था की महिला के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान आ गए है तत्काल आसपास मौजूद लोग महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे घटना के दौरान कार चालक लापरवाही पूर्वक टक्कर मारकर फरार हो गया घटना का सीसीटीवी फुटेज 4 दिन बाद सामने आए हैं जहां पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया है फिलहाल महिला की हालत गंभीर है जहां महिला का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश रही है। देशभर में हिट एंड रन कानून को लेकर भारी विरोध किया गया था वहीं दूसरी और लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जहां लापरवाही तेज गति से वाहन चलाने वाले सड़क दुर्घटनाओं मे हादसे का शिकार हुए लोग अपनी जान गवा बैठते हैं।