भोपाल। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। हिंदू मंदिरों में दलित पुजारी होने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि मंदिरों में हर जाति का पुजारी होना चाहिए। बता दें कि जात-पात के नाम पर बंटे हिंदूओं को एक करने के उद्देश्य से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही एकता पदयात्रा निकालने जा रहे है। (Pt. Dhirendra Krishna Shastri)
‘सब हिंदू एक’
इसी लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या मंदिर में दलित, आदिवासी या फिर पिछड़ी जाति का पुजारी होना चाहिए? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”हिन्दू मंदिरों में पुजारियों की जात-पात खत्म होनी चाहिए। किसी भी जाति का व्यक्ति पुजारी बन सकता है, सिर्फ उसे शास्त्रों का ज्ञान होना जरूरी है।” उन्होंने कहा कि जब हम सभी को हिंदू बनाने निकल पड़े हैं तो फिर न कोई दलित है, न अगड़ा, न पिछड़ा और न ही कोई ब्राम्हण है, सब हिंदू हैं। मंदिर का पुजारी बनाने के लिये वैष्णव धर्म मानने वाले सभी हिंदू हैं, तो दलित को पूजारी बनाने मे क्या परेशानी है। (Pt. Dhirendra Krishna Shastri)
हाथ में माला…अर्धनग्न शरीर…नदी की तेज हार के बीच तप…आखिर क्यों ऐसा करते नजर आए बाबू जंडेल? जानें पूरा मामला
कथावाचक ने आगे कहा कि हमारे देश के सभी शंकराचार्यों और महामंडलेश्वर आचार्यों से मेरा निवेदन है कि सभी हिंदुओं को मंदिर का पुजारी बनने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कहेंगे कि ऐसा होना चाहिए। लेकिन, सामाजिक समरसता के लिए बेझिझक इस प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए। जब हम हिंदू ही बना रहे हैं तो इसमें कौन दलित कौन अगड़ा कौन पिछड़ा और कौन बिछड़ा है, जब सब एक हो रहे हैं तो यह मैटर ही खत्म होता है और जब सब हिंदू हैं तो हिंदू ही मंदिर के पुजारी हैं।
बताया पदयात्रा का उद्देश्य
21 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलने वाली अपनी एकता पदयात्रा के उद्देश्य के बारे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”हमारा उद्देश्य भारत को भव्य बनाना है। इस देश में सबसे बड़ी कुरीति है जात-पात। हम गांव-गांव पैदल जाएंगे और हिंदुओं को एकजुट करेंगे। भारत सभी का है। आज़ादी की लड़ाई में सबके पूर्वजों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया। हिंदुत्व का मतलब है जीवन जीने की व्यवस्था। ‘हिंदू’ का मतलब मजहबी लड़ाई नहीं। हिंदू का मतलब समानता है। हम गांव-गांव जाएंगे, पिछड़ों को गले लगाएंगे और भारत से जात-पात मिटाएंगे।”
देखें वीडियो…
https://t.co/AKdvaNy8uK#BSTV #MPNews #Latestnews #CGNews #madhyapradesh #bageshwardhamsarkar #bageshwardham #dherendrashastri #chattarpur
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) November 18, 2024