इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला (Indore student suicide case) सामने आया है। यहां एक नौंवी की छात्रा ने गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया है। दो दिन पहले वह घर पर स्कूल का बोलकर सहेली के साथ अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी। इसके लिए उन दोनों से स्कूल से छुट्टी भी ली थी। जब इसका पता छात्रा की बड़ी बहन को चला तो उसने दोनों को जमकर डांट लगाई।
MP-CG समेत 4 राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ अमित शाह की बैठक आज, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक बड़ी बहन की डांट से आहत (Indore student suicide case) होकर छात्रा ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
घर पर लगाई फांसी
इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने बताया कि अविया फरीद शाह (15) ने 29 अगस्त की देर शाम मदीना नगर स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। अपनी बड़ी बहन को किचन में जाने का कह कर उसने फंदा लगा लिया। सबसे पहले छात्रा की बहन ने उसे फंदे पर लटका देखा।
इसके बाद बहन परिजनों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार की मदद से अविया को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह पुलिस ने शहर के एमवाय अस्पताल में अविया का पोस्टमार्टम कराया है।
हत्या की वजह को जानने के लिए पुलिस ने आविया की परिजनों के शुरूआती बयान ले लिए हैं। इन्हीं में उसके सहेली के साथ जाने के बाद परिवार द्वारा डांटने की बात सामने आई है।
बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची
आविया के पिता फरीद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी छोटी बेटी अविया 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। दो दिन पहले वह अपनी सहेली के साथ स्कूल गई थी। जहां पर उसकी सहेली उसे स्कूल से छुट्टी दिलाकर किसी लड़के से मिलने रीजनल पार्क ले गई।
इस बीच, बड़ी बेटी टिफिन लेकर अविया के स्कूल पहुंची। जहां उसे आविया के स्कूल न आने की बात चली। इसके बाद जब अविया घर पहुंची तो उसने परिवार स्कूल न जाने के बारे में सफाई दी। आविया ने कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया था इसलिए वह स्कूल नहीं जा पाई। हालांकि, परिवार के कड़ाई से पूछने पर उसने अपने बॉयफ्रेंड से रीजनल पार्क में मिलने जाने की बात स्वीकार कर ली।
आविया का झूठ पकड़ाने के बाद बाद उसकी बड़ी बहन और पिता ने पहले उसे और फिर उसकी सहेली को डांटा था। इससे आहत होकर अविया ने घर पर फांसी लाकर जान दे दी।