चंडीगढ़। हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद आज (गुरुवार) नायब सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। समारोह के लिए एनडीए के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ में ही एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। (NDA leaders meeting)
इसे लेकर बीजेपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें कहा गया कि बैठक में एनडीए के लगभग सभी 20 मुख्यमंत्री और उनके उप मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे। (NDA leaders meeting)
मोदी सरकार का किसानों को दीवाली गिफ्ट, गेहूं समेत रबी की 6 फसलों पर बढ़ाई MSP
नेशनल डेवलपमेंट के एजेंडे पर होगी बैठक
बैठक में भाजपा के 13 सीएम और 16 डिप्टी सीएम शामिल होंगे, जबकि एनडीए दलों द्वारा शासित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री भी बैठक का हिस्सा बनेंगे। नेशनल डेवलपमेंट के एजेंडे पर होने वाली इस बैठक में संविधान का अमृत महोत्सव मनाने और लोकतंत्र की हत्या के प्रयास की 50वीं वर्षगांठ जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।
शामिल होंगे MP-CG के सीएम और डिप्टी सीएम
बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा मौजूद रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम रुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।