रायपुर। सुरक्षाबलों ने माओवादियों को एक और झटका दिया है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है। उन्होंने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर आत्मसमर्पण किया है। (Naxalite Manjula surrenders)
कौन हैं मंजुला?
पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाली कोड़ी मंजुला कुख्यात नक्सली नेता कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है। वह दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की सदस्य है। अपने भाइयों के मौत के बाद वह साल 1994 यानी 30 साल पहले माओवादी संगठन (पीपुल्स वार ग्रुप नरंसपेटा दल) का हिस्सा बनी थी। मंजुला पर सरकार ने 20 लाख इनाम घोषित किया था। (Naxalite Manjula surrenders)
नागपुर-कोलकाता फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, सूचना देने वाला युवक हुआ गिरफ्तार…जानें पूरा मामला
झीरम घाटी हत्याकांड में थीं शामिल
कोड़ी मंजुला 25 मई 2013 को हुए झीरम घाटी हमले में कोड़ी मंजुला उर्फ निर्मला शामिल थीं। बता दें कि झीरम घाटी हत्याकांड को राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है। नक्सलियों के इस हमले में दिग्गज कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों की सरकारों में इसकी जांच की गई, लेकिन अपराधियों को अभी तक नहीं पहुंचा जा सका।
कीं दो शादियां
निर्मला ने दो शादियां की हैं, सबसे पहले उन्होंने साल 1999 में पेरम बुचैया उर्फ सुरेंदर से शादी की थी। उसी साल सुरेंदर ने क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में कार्यभार संभालने के बाद साल 2000 में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कोड़ी मंजुला ने साल 2001 में माचरला एसोबू उर्फ जगन के अंडर में प्रेस टीम सुरक्षा प्लाटून में एक वर्ष तक काम किया। इसी साल उसने डिवीजनल कमेटी मेंबर कुकती वेंकटती उर्फ रमेश से निर्मला ने शादी कर ली।