रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक (Sai Cabinet meeting) आज यानी 7 अगस्त को होगी। बैठक रायपुर स्थित सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में  15 अगस्त से पहले हो रही इस कैबिनेट बैठक से काफी उम्मीदें की जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में कर्मचारियों और किसानों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं।

लुंगी-बनियान में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्साब, बोले- हाजिरी लगाने आया हूं !

लिए जा सकते हैं यह फैसले

साय कैबिनेट (Sai Cabinet meeting) की बैठक में आने वाले दिनों की रणनीति तय की जा सकती है। प्रदेश में इस बार सामान्य से ज्यादा यानी अच्छी बारिश बारिश हो रही है। राज्य के पूरे जिले पानी से तरबतर हैं। ऐसे में बाढ़ नियंत्रण और मानसून की तैयारियों को लेकर ऐलान हो सकता है।

रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में आई खराबी, आधा दर्जन लोग फंसे, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग (Sai Cabinet meeting) में राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि सीएम साय कर्मचारियों के लिए DA की घोषणा की जा सकती है।

500 रुपए में गैस सिलेंडर

इसके साथ ही निकाय क्षेत्रों में सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी निर्णय ले सकती है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में हुई अच्छी बारिश से प्रदेश में खेती किसानी की स्थिति की भी कैबिनेट में समीक्षा की जा सकती है। वहीं, जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हैं, उन्हें राहत देने के संबंध में भी ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि सीएम साय हर सप्ताह बुधवार के दिन कैबिनेट की बैठक करते हैं।