गरियाबंद। रायपुर के पड़ोसी जिला गरियाबंद से हाथी दल के विचरण का मामला सामने आया है। 32 हाथियों का झुंड सिकासर बाँध के पास मौजूद हैं।

आपको बता दें कि जिला गरियाबंद के सिकासर बाँध के पास 32 हाथियों का झुण्ड देखा गया है। पहले सारे गजराज एक साथ घूम रहे थे, फिर बाँध से वह 2 भागों में बंट गए। 15 हाथियों का दल सीतानदी परिक्षेत्र में पहुँच गया, और बाकी बचे 17 हाथियों का दल तोरेंगा परिक्षेत्र के बेहराडीह व पेंड्रा में विचरण कर रहे हैं।

 


यह सारे हाथी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकते है, इसलिए वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को गजराज की खबर देकर सतर्क किया।