ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। आज सुबह 9:28 पर दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसी यह खबर ग्वालियर में आई उसके बाद से ही शोक की लहर है। साथ ही अंतिम संस्कार की तैयारियों का दौर भी शुरू हो गया है। सिंधिया परिवार की छतरी पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक उनकी पार्थिव देह को सबसे पहले दिल्ली के आवास पर लाया जाएगा। जहां पर देश की राजनीतिक बड़ी हस्तियां उन्हें वहां श्रद्धांजलि देगी और उसके बाद उनके पार्थिव देह को ग्वालियर लाया जाएगा। ग्वालियर के महल से शव यात्रा सिंधिया परिवार की छतरी के लिए रवाना होगी। जहां पर चबूतरा बनाया जा रहा है, साथ ही एक बड़े स्थल को समतल किया जा रहा है। क्योंकि ग्वालियर चंबल संभाग से लाखों की भीड़ उनके अंतिम संस्कार में पहुंचेगी। साथ ही देशभर की राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी।