इंदौर। शहर के सदर बाज़ार से ब्रांडेड कंपनीज़ के डुप्लीकेट मालों की बिक्री का मामला सामने आया है। ब्रांडेड कंपनी के टैग्स को अपने कपड़ों में इस्तेमाल कर रहे थे आरोपी।
हाल ही इंदौर शहर के सदर बाज़ार में एक फैक्ट्री पर ब्रांडेड कंपनीज़ के टैग्स को यूज़ कर डुप्लीकेट ब्रांडेड कपडे बेचे जाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सदर बाज़ार में बड़े पैमाने में कारखाना चलाया जा रहा था। काफी समय से ब्रांडेड कंपनी के टैग्स का इस्तेमाल कर के डुप्लीकेट ब्रांडेड कपड़े बाज़ार में बेचे जा रहे थे।
ब्रांडेड कंपनीज़ को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत ही क्राइम ब्रांच को सूचित किया, और क्राइम ब्रांच द्वारा फैक्ट्री पर छापेमारी कार्रवाई की गयी। जहाँ उन्होंने लाखों रूपए के डुप्लीकेट ब्रांडेड कपड़े मौके पर जप्त कर लिए। दूसरे के ब्रांड के नाम पर बाज़ारी करने पर फैक्ट्री के संचालक के ख़िलाफ़ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
किन ब्रांड्स के डुप्लीकेट कपड़ों की हो रही थी बाज़ारी ?
पूमा, नायकी, लेवि’स , CK और टॉमी हिलफिगर जैसे बड़े ब्रांड के डुप्लीकेट कपड़े बनाये जा रहे थे।