भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर दुखों का पहाड़ टूटा है। जहां मंगलवार को मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया। वहीं आज को राज्य के पूर्व सीएम व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान का निधन हो (Shivraj Singh Chouhan Uncle Pass Away) गया है। उन्होंने भोपाल के बंसल अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सीएम मोहन के पिता पूनम चंद यादव का निधन, उज्जैन के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री

शिवराज का भावुक पोस्ट

अपने चाचा (Shivraj Singh Chouhan Uncle Pass Away) के निधन पर शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ”मेरे प्रिय चाचाजी श्री चैन सिंह चौहान जी, जिनके पास भोपाल में रहकर पांचवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए. वो मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे। आज वो साथ छूट गया, सहारा टूट गया, हृदय-घट सूना हो गया। पूज्य चाचाजी के चरणों में प्रणाम!”

गृह गांव में होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय चैन सिंह चौहान कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान को जब तक उनके चाचा के निधन की खबर मिली तब तक वो सीएम मोहन यादव के पिता के अंतिम दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच गए थे। अब ऐसा माना जा रहा है कि उज्जैन से वो सीधे भोपाल आएंगे और चाचा की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। जो कि भोपाल के 22 निखिल होम्स कुंजन नगर से दोपहर 2 बजे निकलेगी। खबर है कि उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम जैत जिला सीहोर में नर्मदा घाट पर होगा।