भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई तय हो गई है। 17 अक्टूबर को अमानत बंसल के साथ कार्तिकेय की सगाई होगी। शिवराज सिंह चौहान एक्स पर इसकी जानकारी दी। (Shivraj Singh Chouhan)
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।’ (Shivraj Singh Chouhan)
एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2024
कुपोषण के खिलाफ जंग में MP को मिली बड़ी कामयाबी, बच्चों में कुपोषण के मामलों में आई गिरावट
पूर्व सीएम ने आगे लिखा, ’17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।’
कौन हैं अमानत बंसल?
अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वहीं मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। वहीं, अमानत ने इसी साल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है।
छोटे बेटे की हो चुकी सगाई
शिवराज सिंह के बड़े बेटे से चार महीने छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो चुकी है। राजधानी भोपाल में शिवराज अपने जिस सरकारी आवास में रहते हैं उसी के पीछे रहने वाले शहर के जाने माने डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती रिद्धि जैन से उनके छोटे बेटे की सगाई हुई है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय और छोटे का नाम कुणाल है। बड़े बेटे जहां राजनीति में काफी एक्टिव रहते हैं वहीं, कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं।