भोपाल/नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं। मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आया मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए फोन आया है।Narendra Modi Cabinet

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे सपरिवार प्रधानमंत्री निवास जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।Narendra Modi Cabinet

वहीं धार सांसद सावित्री ठाकुर को फोन आया है। सावित्री ठाकुर, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद मध्यप्रदेश से तीसरी मंत्री बनेंगी। वे दूसरी बार धार लोकसभा के लिए चुनकर आई हैं। सावित्री ठाकुर आदिवासी वर्ग से आती हैं। इसके बाद अब फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं।Narendra Modi Cabinet

इसी प्रकार राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल समेत कुछ और सांसदों को फोन कर बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहित सभी नेता मंत्री पद की शपथ आज शाम को 7.30 बजे लेंगे।Narendra Modi Cabinet

चुनिंदा नेताओं का PM आवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी

  • अमित शाह PM आवास पहुंचे Narendra Modi Cabinet
  • राजनाथ सिंह PM आवास पहुंचे
  • नीतीश गडकरी PM आवास पहुंचे
  • शिवराज सिंह चौहान PM आवास पहुंचे
  • मनोहर लाल खट्टर PM आवास पहुंचे
  • गिरिराज सिंह PM आवास पहुंचे
  • पीयूष गोयल PM आवास पहुंचे
  • जे पी नड्डा PM आवास पहुंचे
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया PM आवास पहुंचे
  • धर्मेंद्र प्रधान PM आवास पहुंचे
  • एस जयशंकर PM आवास पहुंचे
  • धर्मेंद्र प्रधान PM आवास पहुंचे
  • निर्मला सीतारमण PM आवास पहुंचे
  • सी आर पाटिल PM आवास पहुंचे
  • नित्यानंद राय PM आवास पहुंचे
  • मनसुख मांडविया PM आवास पहुंचे
  • जी किशन रेड्डी PM आवास पहुंचे
  • चिराग पासवान PM आवास पहुंचे
  • जीतन राम मांझी PM आवास पहुंचे
  • राव इंद्रजीत सिंह PM आवास पहुंचे
  • कमलजीत सहरावत PM आवास पहुंची
  • रवनीत सिंह बिट्टू PM आवास पहुंचे
  • ललन सिंह PM आवास पहुंचे
  • रामनाथ ठाकुर PM आवास पहुंचे
  • जयंत चौधरी PM आवास पहुंचे
  • रामदास आठवले PM आवास पहुंचे
  • पवन कल्याण PM आवास पहुंचे
  • अनुप्रिया पटेल PM आवास पहुंचे
  • एच डी कुमारस्वामी PM आवास पहुंचे Narendra Modi Cabinet