इंदौर। शिवपुरी की रहने वाली छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल छात्रा कई दिनों से लापता थी। 15 दिन बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने छात्रा को ढूंढ निकाला। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा को पाया गया। जानकारी के मुताबिक छात्रा ने झूठे अपहरण की सजिश रची थी।
शिवपुरी की रहने वाली छात्रा जो कि नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कई दिनों से लापता होने की खबर है। दो राज्यों की पुलिस छात्रा की तलाश कर रही थी। पूरे 15 दिन बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने छात्रा को ढूंढ निकाला। बता दें खुड़ेल थाना क्षेत्र में स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा मौजूद थी। बताया जा रहा कि अपने दोस्त हर्षित के साथ छात्रा फरारी काट रही थी।
छात्रा ने झूठे अपहरण की रची थी सजिश
छात्रा ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। दोस्तों के साथ घूमने फिरने और मस्ती करने के लिए छात्रा ने अपने पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी। अपने दोस्तों से अपना झूठा अपहरण करवा कर वह अपने घर वालों को परेशान कर रही थी। अपहरण को सच बताने के लिए छात्रा ने खुद की वीडियो बनवा कर अपने पिता तक पहुंचवाई थी जिसमें उसके हाथ पैर और मुँह को रस्सी से बांधा गया था। पुलिस की जांच में सभी मामले का पूरी तरह से खुलासा हो चुका है।