ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। आज उनकी अंतिम यात्रा जय विलास पैलेस से निकाली गई। जहां वीआईपी लोगों के साथ ही हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सिंधिया राजघराने के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें कांधा दिया। सिंधिया अंतिम यात्रा के आगे हांडी लेकर चलते नजर आए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देंगे राजमाता माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि दी। अपना मुंडन करवा कर विधिविधान से अंतिम संस्कार किया। मराठा समाज और सिंधिया राजघराने की परम्पराओं के तहत माधवी राजे सिंधिया का दाह संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सिंधिया राजवंश की छतरी राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अंतिम यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, जयभान सिंह पवैया,VD शर्मा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि राजमाता माधवी राजे का कल दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और करीब तीन माह से इलाज चल रहा था। लगातार जारी इलाज के बाद उन्होंने 70 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लीं। राजमाता नेपाल राजघराने की राजकुमारी थीं। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने नेपाल के राणा राजवंश के सबसे वरिष्ठ सदस्य भी परिवार सहित ग्वालियर पहुंचे।