प्रतीक अवस्थी, जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में आने वाले रिठौरी गांव की महिलाओं ने अवैध शराब को लेकर मोर्चा खोल दिया है..खास बात यह है कि महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले और शराब पीने वाले लोगों को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था और चार दिन बीतने के बाद महिलाएं खुद गांव की गलियों में डंडा लेकर अब शराब बेचने और पीने वालों को खदेड़ने के लिए तैयार हो गई है। महिलाओं का मानना है कि शराब की वजह से कई घर गांव के बर्बादी की कगार पर है इसी के चलते इन गांव की महिलाओं ने अपने गांव को शराब मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है।

महिलाओं का कहना है कि गांव से लगे लगभग 40 घरों में अवैध शराब बनाई जाती है लेकिन पुलिस प्रशासन को मालूम होने के बाद भी वह कोई कार्रवाई नहीं करते। महिलाओं के एस आक्रोश का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है वीडियो को वायरस होता देख पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और आनन -फानन में गांव में अवैध शराब के अड्डों पर दबीश देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।