भोपाल। भोपाल से वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है जो (Bhopal Railway Division) भोपाल मंडल से गुजरकर वैष्णव देवी जाती हैं। यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को आगे भी चलाने का फैसला लिया है।
लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे ‘भैया मोहन’, आभार-पत्र और उपहार भी देंगे, 11 जिलों में होगा कार्यक्रम का आयोजन
बढ़ रही यात्रियों की संख्या
दरअसल, भोपाल रूट (Bhopal Railway Division) से वैष्णव देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को इस धार्मिक यात्रा में कोई असुविधा न हो इसलिए रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों के समय को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि इस रूट से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं।
इन ट्रेनों में भोपाल से वैष्णो देवी कटरा तक जाने वाली ट्रेन भी शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल मंडल के बीना, गंज बासोदा, विदिशा और संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय में बढ़ोतरी की गई है।
इन ट्रेनों का बढ़ा समय
- डॉ. अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09321) अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसकी सेवा 30.11.2024 तक बढ़ा दी गई है।
- कटरा से डॉ.अम्बेडकर नगर तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन ( गाड़ी संख्या 09322) अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसकी सेवा इस साल 1 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
- अहमदाबाद से पटना तक हर साप्ताह चलने वाली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09493) की सेवा को बढ़ाकर रेलवे ने 25 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।
- इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09494 जो कि पटना से अहमदाबाद तक हर हफ्ते चलती है। इसकी सेवा को बढ़ा कर अब 27 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।