भोपाल। हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख शुरू हो गया है। इस माह में अक्षय तृतीया, सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई शुभ मुहूर्त आएंगे। परशुराम जयंती समेत कई बड़े त्योहार भी पड़ेंगे। ऐसा माना जाता है कि वैशाख माह पूजा पाठ करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो वैशाख का यह अति उत्तम है। साथ ही यह माह पूजा पाठ के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। यह माह 23 मई तक रहेगा।

विशेष है विष्णु पूजा
इस माह में भगवान विष्णु की विशेष रुप से पूजा की जाती है। भगवान भोलेनाथ की जलधारी रखी जाती है। अक्षय तृतीय का अबूझ मुहूर्त भी इस माह है जब दिन भर शादी—विवाह सहित अनेक शुभ कार्य किए जाते हैं। इस माह में शुभ एवं मंगल कार्यों का करना विशेष फलदायी माना गया है। शीतला अष्टमी की भी विशेष पूजा की जाएगी। इस माह में अनेक व्रत भी रखे जाएंगे। वल्लभाचार्य, आदि शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, बगलामुखी और नरसिंह जयंती भी रहेगी।

वैशाख महीने का महत्व, व्रत, त्योहार

27 अप्रैल संकष्ठी चतुर्थी
28 अप्रैल तेग बहादुर जयंती
29 अप्रैल अर्जुनदेव जयंती
01 मई शीतला अष्टमी
04 मई वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
05 मई प्रदोष व्रत
08 मई स्नानदान अमावस्या
12 मई शंकराचार्य जयंती
13 मई रामानुजाचार्य जयंती
14 मई गंगा सप्तमी
16 मई बगलामुखी जयंती
19 मई मोहिनी एकादशी
20 मई प्रदोष व्रत
21 मई नरसिंह जयंती