बीजापुर। लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर नक्सलियों द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमे उनकी जान चली गई। मामला तियानार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दें बीजापुर के जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ के संजोयक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने के लिए तोयनार गाँव गए थे। जहाँ उन्होंने बढ़िया से शादी अटेंड की। पर समारोह के बाहर नक्सली मौजूद थे, जो घात बनाए बैठे हुए थे। जब तिरुपति कटला शादी समारोह से बाहर निकले तभी अचानक नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में आए और भाजपा नेता के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने सीने पर भी चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए।
तिरुपति कटला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू कर दिया था परन्तु इलाज के दौरान नेता तिरुपति कटला की मौत हो गई। बीजापुर में रहने वाले तिरुपति कटला अपने पैतृक गांव तोयनार में तकरीबन 20 साल से राशन की दुकान चलाते थे।