भोपाल, विवेक राणा। लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार हो गया है… हालांकि इस बार बीजेपी पार्टी कमजोर लोकसभा सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है… जिसके चलते भाजपा फरवरी के महीने से अपने बड़े नेताओं को धरातल पर उतरने की तैयारी कर ली है.. हालांकि कांग्रेस का गढ़ कहीं जाने वाली सीटों पर बीजेपी के बड़े नेता प्रचार करते दिखाई देंगे.. आइए देखते है ये रिपोर्ट
.लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी का मास्टर प्लान
. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में जीत के लिए बनाया मास्टर प्लान .फरवरी के दूसरे सप्ताह से बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे रहेंगे मध्य प्रदेश पर
.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भी मध्य प्रदेश में दौरे
. कांग्रेस का गढ़ छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे चुनाव प्रचार
. कमजोर सीटों पर प्रचार के लिए बड़े नेताओं को दी जाएगी जवाबदारी
नहीं करना चाहती चूक
2024 लोकसभा चुनाव के रण को जीतने के लिए इस बार बीजेपी कोई चूक नहीं करना चाहती.. जिसके चलते मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की किलाबंदी के लिए बड़े नेताओं को बीजेपी ने जवाबदारी दी है… हालांकि कमजोर सीट और कांग्रेस का गढ़ कहीं जाने वाली सीटों पर फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही बीजेपी पार्टी के बड़े नेताओं के दौर देखन मिलेंगे… हालांकि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रचार की जवाबदारी दी गई है… इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ से चुनावी चुनावी शंख नाथ करते दिखाई देंगे… हालांकि बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है, बीजेपी के बड़े नेताओं के दौर से।
देखने मिलेंगे बड़े नेताओं के दौरे
हालांकि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.. जिसके चलते मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं के दौरे प्रदेश देखने को मिलने वाले हैं.. हालांकि 2023 के चुनावी आंकड़ों के आधार पर भाजपा ने पूरा अपना मास्टर प्लान तैयार किया है …जिसमें कम मार्जिन से जीतने वाली सीट और ऐसी विधानसभा जहां बीजेपी को सबसे कम मतदान मिला है.. ऐसी कमजोर सीटों को मजबूती देने के लिए बड़े नेताओं का चुनावी प्रचार और बूथ स्तर पर मजबूत देने के लिए संगठन के बड़े नेताओं के लगातार दौरे होने वाले हैं… कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेताओं से किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता।
बीजेपी ने मिशन 29 के लिए रणनीति तैयार कर ली है ,वही बड़े नेताओं का प्रचार का जादू मध्य प्रदेश की जनता पर कितना चल पाता है… साथ ही कांग्रेस के गढ़ को ढहने के लिए इन बड़े नेताओं की 2024 के लोकसभा चुनाव में कितनी बड़ी भूमिका रहेगी।