भोपाल, मनोज राठौर । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी टिकट में भी संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने अपने टिकट वितरण में सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया है। इसी तर्ज पर बीजेपी टिकटों में हर वर्ग का ख्याल रखेगी। नये चेहरों को मौका दिया जायेगा, तो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जायेगा।
एमपी में बीजेपी का टारगेट 29
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों को जीतने का टारगेट रखा है। इसी टारगेट के लिए टिकट वितरण में भी समीकरण को बैठाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर हर वर्ग को टिकट देगी। इसमें महिला, युवा, सीनियर जूनियर नेता कार्यकर्ता, किसान, प्रबुध्दजन समेत हर वर्ग को शामिल किया गया। जातिगत समीकरण से लेकर क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान रखा जायेगा। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया जायेगा। इस बार लोकसभा चुनाव में कई सांसदों के टिकट कटेंगे।
लोकसभा सीट का बंटवारा
पहली कैटेगरी में सुरक्षित सीटों को शामिल किया गया। इनमें इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, दमोह, सतना, सागर, मुरैना, बालाघाट, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, देवास, खजुराहो और बैतूल सीट शामिल हैं।
-दूसरी कैटेगरी में चुनाव चिह्न और प्रत्याशी के चेहरों पर फोकस किया गया। इनमें गुना, मंदसौर, रतलाम, धार, खंडवा, मंडला, उज्जैन, राजगढ़, शहडोल, भिंड, रीवा, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा सीटें रखी गई।
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग को मौका दिया है। हर वर्ग को उचित स्थान दिया है। बीजेपी की कोशिश रहती है कि सभी वर्गों को समायोजित हो सके। सूची में इसकी झलक देखने को मिलेगी। बीजेपी इस बार 28 में से 21 सांसदों के टिकट काट सकती है। बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद जीते थे जबकि 2 को हार का सामना करना पड़ा था।
1. मुरैना लोकसभा सीटसंभावित नाम- नरोत्तम मिश्रा, रणवीर सिंह रावत, भारत सिंह कुशवाह2. भिंड लोकसभा सीटसंभावित नाम-खराब परफॉर्मेंस के चलते सांसद संध्या राय का टिकट काट करलाल सिंह आर्य, रणवीर जाटव, इमरती देवी, संध्या राय को मौका मिल सकता3.ग्वालियर लोकसभा सीटसंभावित नाम-सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के खराब प्रदर्शन के चलते जयभान पवैया, नरोत्तम मिश्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशवंत इंद्रापुरकर को मौका मिल सकता4. गुना लोकसभा सीटसंभावित नाम-डॉ. केपी सिंह यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया5. सागर लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद राजबहादुर सिंह की जगह राजेंद्र सिंह मोकलपुर, रजनीश अग्रवाल, गौरव सिरोठिया, लता वानखेडे़ को टिकट मिल सकता6. टीकमगढ़ लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक, गोपाल सिंह राय, भारती आर्य, दिनेश अहिरवार7. दमोह लोकसभा सीटसंभावित नाम- प्रीतम लोधी, ऋषि लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी, प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव8. खजुराहो लोकसभा सीटसंभावित नाम- वीडी शर्मा, संजय पाठक।9. सतना लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद गणेश सिंह, डॉ. नंदिता पाठक, सपना वर्मा, नरेंद्र त्रिपाठी10. रीवा लोकसभा सीटसंभावित नाम-सांसद जनार्दन मिश्रा की जगह नये चेहरे में माया पटेल, अजय सिंह पटेल, प्रज्ञा त्रिपाठी को मौका मिल सकता11. सीधी लोकसभा सीटसंभावित नाम-कांतदेव सिंह, शरदेंदु तिवारी, केके तिवारी।12. शहडोल लोकसभा सीटसंभावित नाम-सांसद हिमाद्री सिंह,रामलाल रौतेल13. जबलपुर लोकसभा सीटसंभावित नाम- विनोद गोटिया, आशीष दुबे, प्रशांत सिंह, धीरज पटेरिया, वीडी शर्मा।14. मंडला लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते,डॉ. वीरेंद्र खटीक15. बालाघाट लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद ढाल सिंह बिसेन की परफॉर्मेंस ठीक नहीं होने की वजह से रमेश भटेरे, वैभव पवार, गौरीशंकर बिसेन को टिकट मिल सकता16. छिंदवाड़ा लोकसभा सीटसंभावित नाम- नत्थन शाह कवरेती, उत्तम ठाकुर, बंटी साहू17. होशंगाबाद लोकसभा चुनावसंभावित नाम- दर्शन सिंह, साधना स्थापक, भारत सिंह18. विदिशा लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद रमाकांत भार्गव की जगह शिवराज सिंह चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, रामपाल सिंह को मौका मिल सकता19. भोपाल लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट बदलकर शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा का नाम पैनल में आया20. राजगढ़ लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद रोडमल नागर की जगह राज्यवर्धन सिंह, रघुनंदन शर्मा, मोना सुस्तानी को मिल सकता21. देवास लोकसभा सीट-सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,राजेंद्र वर्मा22. उज्जैन लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद अनिल फिरोजिया, सत्यनारायण खोईवाल23. मंदसौर लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद सुधीर गुप्ता की जगह नया चेहरे में देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया, मदन राठौर, सुधीर गुप्ता को टिकट मिल सकता24. रतलाम लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद गुमान सिंह डामोर, दिलीप मकवाना, भानु भूरिया25. धार लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद छतरसिंह दरबार, रंजना बघेल, जयदीप पटेल26. इंदौर लोकसभा सीटसंभावित नाम-सांसद शंकर लालवानी सिंधी, जीतू जिराती, पुष्यमित्र भार्गव, रमेश मेंदोला, गौरव रणदिवे27. खरगोन लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी, अमृता सोलंकी28. खंडवा लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नरेंद्र सिंह तोमर,राजेंद्र सिंह राठौर, अर्चना चिटनीस29. बैतूल लोकसभा सीटसंभावित नाम- सांसद दुर्गा दास उइके, डॉ. महेंद्र सिंह, मंगल सिंह
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी पर्ची से टिकट देती है। मुख्यमंत्री को भी इसी तरह से चुना। ये बात कितने भी कर ले। ये पर्ची सरकार है। इसे समीकरण से कोई मतलब नहीं है। बीजेपी में जुगाड़ से टिकट मिलता है। कांग्रेस की सूची पर उन्होंने कहा कि हाईकमान सूची तैयार कर रहा है। जल्द ही सूची जारी कर दी जायेगी।
बीजेपी हर एक कदम सोच समझकर बढ़ा रही है। 28 सीटें बीजेपी मानकर चल रही है कि फिर उसके पास आ जायेगी। लेकिन विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में मिली करारी हार पर हाईकमान का सबसे ज्यादा फोकस है। इसलिए सभी समीकरण को साधते हुए कई सांसदों के टिकट भी कटेंगे। नये चेहरों को मौका मिलेगा। हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। यही सभी पहलू बीजेपी के लिए एमपी में जीत का फैक्टर बनेगी।