इंदौर (Indore)। नीट (NEET) पेपर लीक और नेट (NET) परीक्षा रद्द होने का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि कल रविवार 23 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग ने​ खंडन किया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एमपीपीएससी पेपर बेचने के लिए टेलीग्राम पर बना ग्रुप है। जिसमें हर सब्जेक्ट के पेपर के रेट बताए गए हैं। MPPSC Pre Exam

आयोग की तरफ से टेलीग्राम ग्रुप को लेकर सफाई दी गई है। मामले में नोटिफिकेशन जारी कर आयोग ने कहा है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। टेलीग्राम पर बने ग्रुप अ​भ्यर्थियों को भ्रमित करने के लिए हैं। MPPSC Pre Exam

जानकारी के अनुसार MPPSC Pre का पेपर सोशल मीडिया पर ओरिजिनल पेपर बताकर बेचा जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि मामले में आयोग पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकता है।MPPSC Pre Exam

आयोग ने कहा 
इस मामले में आयोग ने कहा जानकारी मिली है कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल एमपीपीएससी का पेपर किसी अधिकारी को भी नहीं पता होता है इसलिए जो पेपर लीक हो रहा उसकी सत्यता नहीं की जा सकती है पेपर होने के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।MPPSC Pre Exam

​लागू हुआ कानून
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024’ अधिसूचित किया है। इस एंटी पेपर लीक कानून का मकसद प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक और नकल को रोकना है। इस अधिनियम के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। MPPSC Pre Exam