भोपाल। आगर मालवा में नदी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दु:ख जताया है साथ ही तीनों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो भाई-बहनों समेत तीन बच्चे नदी में डूब गए थे। घटना शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चाल्दा गांव में हुई। परिवार के एक सदस्य की मृत्यु और उसके बाद अंतिम संस्कार के बाद कुछ महिलाएं लखुंदर नदी में स्नान करने गई थीं। ये बच्चे भी उनके साथ थे, जब महिलाएं स्नान कर वापस लौटीं तो बच्चों को गायब पाया। इसके बाद बच्चों की पतासाजी की गई। SDERF की टीम ने सभी के शव बाहर निकाले थे।
आगर जिले की नलखेड़ा तहसील की लखुंदर नदी में डूबकर तीन बच्चों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक एवं पीड़ादायी है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल अभिभावकों के…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 25, 2024