भोपाल। सीबीआई ने कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में एनएचएआई के जीएम और डीजीएम समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें NHAI के जीएम, डीजीएम के अलावा एक निजी कंपनी के दो डायरेक्टर और दो अन्य शामिल हैं। सीबीआई ने रिश्वत की रकम जब्त कर लिया है। साथ ही 1.10 करोड़ रुपए कैश बरामद किए है।
दरअसल भोपाल की कंपनी के निदेशक पर आरोप है कि NHAI की सड़क परियोजनाओं के प्रमाण पत्र जारी करने और बिल की प्रोसेसिंग करने के लिए कर्मचारियों को रिश्वत दी जा रही थी। कंपनी का एक कर्मचारी प्रोजेक्ट आउटर रिंग के लिए रिश्वत के बदले लंबित बिलों के प्रोसेसिंग और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने सहित लंबित मामलों को निपटाने के लिए जीएम और पीडी, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर के साथ संपर्क में था।
मामला सामने आने के बाद सीबीआई (CBI) ने नागपुर, भोपाल और हरदा समेत विभिन्न कार्यालयों और आवासों पर तलाशी ली। तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों आदि के साथ 1.10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए। सीबीआई ने रिश्वत की रकम की डिलीवरी के बाद आरोपियों को पकड़कर अपनी हिरासत में ले लिया।
सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नागपुर में स्थित एनएचएआई, पीआईयू के जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद काले शामिल हैं। इनके अलावा एनएचएआई हरदा मध्य प्रदेश के डिप्टी जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्रिजेश कुमार साहू, निजी कंपनी के डायरेक्टर अनिल बंसल और कुणाल बंसल शामिल है। इनके अलावा निजी कंपनी के दो अन्य कर्मचारी सी कृष्णा और छतर सिंह लोदी शामिल हैं।