मनोज राठौर, भोपाल। मध्‍यप्रदेश में वोटिंग होने के बाद अब सभी दलों को इंतजार है चार जून का। एमपी के सभी 29 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं। बीजेपी सभी सीटों को जीतने का दम भर रही है, तो कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि इस बार उसका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहेगा। देखिए भोपाल से हमारी ये रिपोर्ट…

-सभी सीटों को जीतने का भरोसा
-कांग्रेस को कई सीट पर जीत की उम्‍मीद

प्रदेश के अंतिम यानि चौथे चरण में 8 लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा पर मतदान संपन्‍न होने के साथ सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब सबकी नजर परिणाम पर टिकी है।

रतलाम सीट के सियासी समीकरण
-2019 में बीजेपी ने कांग्रेस को हराया था
-सीट पर बीजेपी ने महिला उम्‍मीदवार उतारा
-कांग्रेस ने फिर कांतिलाल भूरिया पर भरोसा जताया
-8 विधानसभा में 5 सीटों पर बीजेपी का कब्‍जा
-कांग्रेस के पास जोवट, झाबुआ, थांदला सीट
-1952 से लेकर 2019 तक 18 चुनाव हुए
-बीजेपी सिर्फ तीन बार ही जीत सकी

रतलाम लोकसभा सीट पर बीजेपी की अनीता चौहान और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच मुकाबला है। 2019 के चुनाव में बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया को 90 हजार वोटों से हाराया था। यहां पर आने वाली 8 विधानसभा सीट में बीजेपी के पास पांच सीट अलीराजपुर, पेटलावद, रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर और सैलाना है। जबकि कांग्रेस के पास तीन सीट जोवट, झाबुआ और थांदला है। यहां पर अभी तक 18 चुनावों में बीजेपी महज तीन बार जीती। यहां 2015 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने चुनाव जीता था। प्रदेश बीजेपी प्रवक्‍ता मिलन भार्गव का कहना है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीत रही है। कहीं कोई टक्‍कर नहीं है। कांग्रेस को जनता समझती है और इस बार भी बीजेपी को ही समर्थन मिलेगा।

धार सीट के सियासी समीकरण
-इस सीट पर बीजेपी ने महिला उम्‍मीदवार उतारा
-कांग्रेस ने राधेश्याम मावेल पर भरोसा जताया
-8 विधानसभा में 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्‍जा
-बीजेपी के पास धमरपुरी, धार,अम्बेडकर नगर महू सीट
-इस सीट पर अभी तक 15 चुनाव हुए
-7 चुनाव कांग्रेस, 8 बीजेपी ने जीते

धार लोकसभा सीट पर बीजेपी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस के राधेश्याम मावेल के बीच कांटे की टक्‍कर बताई जा रही है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने जीत के दावे हैं।

2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार छतरसिंह दरबार ने कांग्रेस के दिनेश गिरवाल को हराया था। लेकिन इस बार बीजेपी ने रतलाम सीट की तरह इस सीट पर भी टिकट काटकर महिला उम्‍मीदवार को उतारा। इस सीट पर 8 विधानसभा सीट में 5 पर कांग्रेस सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर और बदनावर पर कब्‍जा है। जबकि बीजेपी का 3 सीट धमरपुरी, धार और अम्बेडकर नगर महू पर कब्जा है। वहीं दूसरी तरफ खरगोन से बीजेपी उम्‍मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल का मुकाबला कांग्रेस के उम्‍मीदवार पोरलाल खरते, देवास में महेंद्र सिंह सोलंकी का मुकाबला राजेंद्र मालवीय, उज्जैन में अनिल फिरोजिया का मुकाबला महेश परमार,
मंदसौर में सुधीर गुप्ता का मुकाबला दिलीप सिंह गुर्जर, खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटिल का मुकाबला नरेंद्र पटेल से है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता भूपेंद्र गुप्‍ता का कहना है कि कांग्रेस चौथे चरण में कई सीटों को जीतेगी। रतलाम, धार के साथ कई सीटों पर समीकरण कांग्रेस के पक्ष में बन रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ जनता में भ्रम और झूठ बोलने का काम करती है।

रतलाम, धार सीट के साथ कांग्रेस को उम्‍मीद है कि इस बार उसके खाते में कई सीटें आ रही है। कांग्रेस का दावा है कि रतलाम, धार, छिंदवाड़ा, मुरैना, राजगढ़, सतना, मंडला, भिंड सीट जीत रहे हैं। इसके उलट बीजेपी का दावा है कि इस बार वे प्रदेश की सभी 29 सीट पर जीतेगी। ये तय बात है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है। लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव के मुद्दे राष्‍ट्रीय स्‍तर के होते हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस तमाम समीकरण के तहत ही जीत का दावा कर रही है।